टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह
_ अस्पताल पहुंचकर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने ठंड से बचने के लिए गरीबों को बांटे कंबल।_

टीकमगढ़।आज केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर गरीब जनों को गरम सॉल व कंबल बांटे। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी व प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि आज जिला अस्पताल में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने अपने परिवार जनों का इलाज कराने आए गरीब जनों व मरीजों को इस ठंड से बचने के लिए अलग-अलग वार्डों में गरम शॉल एवं कंबल वितरण किए , उन्होंने अस्पताल में आए मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी व डॉक्टरों से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा शासन में हमारी पहली प्राथमिकता है प्रति व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे, इसको लेकर आज मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात की, उनको ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए, उनके द्वारा प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम किया जाता रहा है। शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाकर अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा जोड़ने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता विवेक चतुर्वेदी, अनुराग वर्मा, प्रतेंद्र सिंधई, मनोज देवलिया, अरविंद खटीक, मुन्ना लाल साहू, प्रफुल्ल द्विवेदी,स्वप्निल तिवारी, सचिन खटीक, पूनम अग्रवाल, विभा श्रीवास्तव,जया श्रीवास्तव, पुष्पा यादव, संध्या सोनी , मीरा खरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।