


वनों की संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वन विभाग वन परिक्षेत्र चिलवाहा द्वारा दिनांक 16.01.2025 एंव 17.01.2025 को ग्राम भुसीमेटा के समीप जंगल में स्कूली बच्चों को वन भ्रमण कराकर अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन परिक्षेत्र अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में शासकीय स्कूल सुल्तानपुर, गुंदरई, राजलवाड़ी, भुसीमेटा के 240 विद्यार्थियों को वनक्षेत्र में बनाये गए प्रकृति व्याख्या पथ पर भ्रमण कराकर बनों एवं वन्यप्राणियो के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन कराया गया जिसमे पक्षियों के प्रजातियों की पहचान कराई गई।



प्रकृत्ति व्याख्या पथ पर भ्रमण कराते हुए वन क्षेत्र में मुदा एवं जल संरक्षण हेतु वन विभाग द्वारा किये जाने वाले. वृक्षारोपण कार्य, कंटूर ट्रैच, बोल्डर चेक डेम आदि की जानकारी देकर जल एवं मृदा संरक्षण कार्यों की अनुभूति कराई गई। वन क्षेत्र में पाए जाने वाली वृक्ष प्रजातियों जैसे सागौन, कुल्लू, तेंदू मीठा इन्द्रजी, अचार, महुआ, बहेड़ा, पलाश, लेडिया, अर्जुन, अमलताश, शीशम, सालर, बरगद पीपल, पारस पीपल, आंवला, निर्गुन्डी आदि वृक्षों से परिचय कराते हुए उनके उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही इस वन क्षेत्र में पाये जाने वाले वन्यप्राणियो एवं वन पारिस्थितिक तंत्र में खाद्य श्रृंखला एवं खाद्य जाल में प्राणियों की एक दूसरे पर अंतर्निर्भरता बताई गई। वर्तमान परिदृश्य में वनों के प्रति आ. रही चुनोत्तियों जैसे अवैध कटाई अतिक्रमण, आगजनी एवं अवैध शिकार की रोकथाम एवं स्थानीय जनमानस में वन विभाग द्वारा वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण हेतु किये जाने वाले जागरूकता संबंधी दायित्वों तथा इनके लाभों की जानकारी दी गई। वन विभाग की प्रशासनिक संरचना के बारे में विस्तार से बताया गया। उक्त कार्यक्रम मैं भी बाघ व हम है बदलाव विषय पर केंद्रित करते हुए वाघ के व्यवहार एवं बाघ की वन में भूमिका बताई गई। वन भ्रमण से वापिस आकर भोजन उपरांत पर्यावरण एवं वन सुरक्षा विषय पर मनोरंजनात्मक गतिविधि जैसे प्रो प्लेनेट पीपुल बनने सम्बन्धी मध्यप्रदेश ईकोटूरिज्म विकास बोर्ड द्वारा विकसित बोर्ड गेम, कागज से टाइगर क्राफ्ट निर्माण, वनौषधि को पहचाने सम्बन्धी कार्ड गेम आदि गतिविधियां आयोजित कराई गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को इनाम तथा प्रमाण पत्र वितरण किये गए। कार्यक्रम में उपवनमंडलाधिकारी डॉ. रूही हक, वनपरिक्षेत्र अधिकारी चिलवाहा श्री शशांक तिवारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी सुल्तानपुर श्री आकाश ऋषिश्वर एंव मास्टर ट्रेनर सतीश खत्री, देवेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को वनों से संबंधित विभिन्न प्रकार की रोचक जानकारियां देते हुए वनस्पतिः एवं वन्यप्राणियों की विशेषता एवं उनकी पहचान के बारे में बताया गया, कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिधि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में वनस्टाफ श्री कैलाश वंशकार वनपाल, श्री राजाराम उईके वनपाल, श्री ब्रजलाल गौडं उ.व.क्षे.. बीटगार्ड श्री मुकुन्द तिवारी, पवन सेंगर, रमेश सहपुरिया, अनिल तिवारी, अंकुर भार्गव, माखन साहू, रवि सेंगर, श्रीमति सतीदेवी नायर, हेमराज विश्वकर्मा, प्रेमनारायण रजक, रितिक निकलसन, कु. श्यामकली बैगा वनरक्षक एंव अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। बच्चों द्वारा कार्यक्रम से प्राप्त अपने अनुभव बताये गए। इस अवसर पर सभी बच्चों द्वारा बनों एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण को शपथ भी ली गई