पिपरिया: रोटरी क्लब नर्मदापुरम की डायलिसिस मरीजों के सहायतार्थ सार्थक पहल
सेठा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीन की स्थापना
संवाददाता-किसन सोनी
नर्मदापुरम–रोटरी क्लब नर्मदापुरम ने डायलिसिस के मरीजों की सहायता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। क्लब द्वारा सेठा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीन की स्थापना की जा रही है, जिससे मरीजों को कम खर्च में डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगी। इस पहल का शुभारंभ 28 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
: क्लब प्रवक्ता नरेंद्र गोयल ने बताया कि डायलिसिस के मरीजों को बार-बार डायलिसिस करवाने पर होने वाले भारी खर्च को देखते हुए रोटरी क्लब के सदस्यों ने इस दिशा में मदद करने का निर्णय लिया। डॉ. अतुल सेठा के सहयोग से यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। क्लब की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि मरीजों को डायलिसिस की सुविधा रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई जा सके, जिससे मरीजों के आर्थिक बोझ को कम किया जा सके।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष शील सोनी, सचिव समीर हर्णे, प्रवक्ता नरेंद्र गोयल, राजीव जैन, मनीष गुप्ता, विकास अग्रवाल, आशीष गुप्ता, अमित अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।