पिपरिया माखननगर से बकतरा मार्ग 20 जनवरी से 12 मार्च तक बंद रहेगा
संवाददाता-किसन सोनी
नर्मदापुरम– उप पुलिस अधीक्षक यातायात नर्मदापुरम ने बताया कि ग्राम नांदनेर से नसीराबाद ढाना मार्ग पर निर्मित नर्मदा नदी पर वृहद जलमग्नीय पुल की विशेष मरम्मत हेतु माखननगर से बकतरा तक यातायात मार्ग 20 जनवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक बंद रहेगा। उक्त पुल विशेष मरम्मत का कार्य कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, सेतु निर्माण विभाग द्वारा 1 माह 20 दिन में कर लिया जाएगा। माखननगर से बकतरा मार्ग बंद होने से इस अवधि में लोग परिवर्तित मार्ग माखन नगर से परिवर्तित होकर माखननगर-ऑचलखेडा-जासलपुर-शाहगंज-डोबी होकर जोंतला-बकतरा जोड़ से आना जाना कर सकेंगे।
किशन सोनी पिपरिया: इटारसी का पुराना बस स्टैंड बैरीकेटिंग लगाकर किया गया बंद
अब नए बस स्टैंड से ही होगा बस संचालन
संवाददाता-किसन सोनी
इटारसी– सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार 17 जनवरी शुक्रवार को कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार एवं एसडीएम श्री प्रतिक राव के नेतृत्व में आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं यातायात डीएसपी श्री संतोष मिश्रा तथा टीम के द्वारा इटारसी स्थित पुराने बस स्टैंड को पूर्णतः बैरीकेटिंग करके बंद कर दिया गया तथा नए बस स्टैंड से सभी तरह के मार्गों पर चलने वाली बसों का संचालन शुरू कराया गया। इसके पूर्व अधिकारियों द्वारा बस संचालकों, एजेंटों, ऑटो चालकों एवं यात्रियों नए तथा पुराने बस स्टैंड को लेकर चर्चा की गई तथा होने वाली सुविधा एवं और सुविधा की जानकारी ली गई, ऑटो चालकों को नए एवं पुराने बस स्टैंड के मध्य निर्धारित किराया यात्रियों से लेना सुनिश्चित किया गया
किशन सोनी पिपरिया: एसडीएम के द्वारा इटारसी सीएमओ को नए बस स्टैंड में व्यवस्था को जांचने के निर्देश दिए गए ताकि नए बस स्टैंड में यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नए बस स्टैंड में आए यात्रियों का स्वागत एसडीम, आरटीओ एवं यातायात डीएसपी के द्वारा मिठाई खिलाकर किया गया एवं यात्रियों से चर्चा भी की गई। एसडीएम श्री प्रतिक राव ने बताया कि नए बस स्टैंड से ही सभी बसों का संचालन किया जाएगा एवं नए बस स्टैंड में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को पूर्ण रखा जाएगा । नए बस स्टैंड में सीसीटीवी कैमरे, लाइट एवं पानी, शौचालय की व्यवस्था अच्छी तरह से की गई है, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं पुराने बस स्टैंड में लगने वाले जाम से इटारसी वासियों को राहत मिलेगी, पुलिस का गश्ति दल रात्रि में लगातार गस्त करेगा।
आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं डीएसपी श्री संतोष मिश्रा ने बताया कि इटारसी से आने तथा जाने वाली बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा एवं किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर उसका निराकरण शीघ्रता से किया जाएगा। ऑटो चालकों को हिदायत दी गई है कि नए बस स्टैंड एवं पुराने बस स्टैंड के बीच निर्धारित किराया ही लिया जाए।