यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी,8 यात्री घायल, मची चीख पुकार

स्टेट हाइवे गैरतगंज गाडरवारा पर भानपुर के समीप यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी,8 यात्री घायल, मची चीख पुकार


रायसेन।थाना गैरतगंज के तहत गैरतगंज सिलवानी स्टेट हाइवे पर भानपुर में शुक्रवार को दोपहर तेज रफ्तार एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमें बस में सवार आठ यात्रियों को चोटें आई।बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।घायलों को राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल गैरतगंज में भर्ती कराया गया है। गैरतगंज पुलिस ने बताया कि यात्री वाहनों लोडिंग गाड़ियों सहित अन्य वाहनों पर स्पीड पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है ।वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन गैरतगंज सिलवानी राजमार्ग पर सड़क हादसे घटित हो रहे हैं। गैरतगंज पुलिस ने यह भी बताया कि सड़क हादसे में 8 से 10 यात्रियों को चोटें आई हैं ।घायलों का इलाज गैरतगंज के सिविल अस्पताल में चल रहा है।

Author

Next Post

माखननगर से बकतरा मार्ग 20 जनवरी से 12 मार्च तक बंद रहेगा

Sat Jan 18 , 2025
Post Views: 54 पिपरिया माखननगर से बकतरा मार्ग 20 जनवरी से 12 मार्च तक बंद रहेगासंवाददाता-किसन सोनीनर्मदापुरम–  उप पुलिस अधीक्षक यातायात नर्मदापुरम ने बताया कि ग्राम नांदनेर से नसीराबाद ढाना मार्ग पर निर्मित नर्मदा नदी पर वृहद जलमग्नीय पुल की विशेष मरम्मत हेतु माखननगर से बकतरा तक यातायात मार्ग 20 […]

You May Like

error: Content is protected !!