टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह ⏹️
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध टीकमगढ़ पुलिस की जारी प्रभावी कार्यवाहि
⏹️ खरगापुर पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
रेड कार्यवाही में 340 क्वार्टर अवैध देशी शराब कुल 61 लीटर कीमती ₹27000/- आरोपी से की जप्त
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध मादक/नशीले पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खरगापुर उप निरीक्षक मनोज दुवेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16/01/2025 को अवैध शराब की मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम मगरई में आरोपी महेश राजपूत की दुकान पर रेड कार्यवाही कर तलाशी ली गई ,जिसमें 340 क्वार्टर अवैध देशी शराब कुल 61 लीटर कीमती ₹27000/- की जप्त की गई ।जिस पर आरोपी महेश पिता मोहन राजपूत निवासी पाली एवं हेमंत पिता रामलाल राजपूत निवासी इटाइल के विरुद्ध थाना खरगापुर में अपराध क्रमांक 21/2025 धारा 34(2) आवकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोज दुवेदी थाना प्रभारी खरगापुर , उप निरीक्षक शहीद ख़ान ,सउनि पन्नालाल ,प्रआर0 सनिल शर्मा सहित थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।