
₹5 Milana hai
पिपरिया– कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु के प्रचार प्रसार हेतु महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन बुधवार 15 जनवरी को शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया में किया गया।
सेमिनार में मुख्य अतिथि श्री देवशंकर
धुर्वे नर्मदापुरम, मुख्य वक्ता सार्जेंट डी. एस. राणा, कॉर्पोरल श्री आशुतोष, रोजगार कार्यालय नर्मदापुरम से श्री धर्मेश तिवारी ने शिरकत कीl कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ए.के. राकेशिया के उद्बोधन से हुईl कार्यक्रम में अग्नि वीर भर्ती से लेकर उनके चार वर्षीय सेवा व उसके लाभ को बारीकी से बताया गया। कॉर्पोरल श्री आशुतोष द्वारा वायुसेना के इतिहास और कार्य के साथ अग्निवीर योजना की समस्त विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में संक्षिप्त क्विज कंपटीशन में वायु सेना के द्वारा महाविद्यालय एवं सी.एम. राइज स्कूल के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करियर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अनिता सेन द्वारा किया गया l