चोरी का 24 घंटे के अंदर ₹260000 सहित आरोपी गिरफ्तार

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन का देहात पुलिस ने किया सख्ती से पालन,

चोरी का 24 घंटे के अंदर ₹260000 सहित आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा लगातार आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।संपती संबंधी अपराधों में माल सहित मुल्जिम को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अति० पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा किया गया
दिनांक 14-15/01/2025 की दरमयानी रात फरियादी आनंद तिवारी निवासी कारी ने रिपोर्ट लेख करायी कि मेरी किराना दुकान का ताला तोड़कर सटर उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में पेटी में रखे 02 लाख 60 हजार रूपये व रूपयों के साथ रखा मेरा आधार कार्ड व पैन कार्ड चुरा कर ले गया है।जिस पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 20/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस पर पंजीबद्ध किया गया था । उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा गंभीरता से लेते हुए माल सहित मुलजिम को गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एस डी ओ पी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस विवेचना के दौरान बारीकी से घटना स्थल निरीक्षण कर फरियादी से बारीकी से पूछताछ की दुकान में लगे सीसीटीव्ही फुटेज व नगर परिषद में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया व अन्य साक्षी से पूछताछ की गयी उसके उपरांत संदेही कल्लू उर्फ अक्षय तिवारी पिता परषोतम तिवारी उम्र 24 साल निवासी कारी को पुलिस अभिरक्षण में लेकर बारीकी हिकमत अमली से पूछताछ करने पर कल्लू तिवारी ने चोरी करना स्वीकार किया ।
आरोपी ने आनंद तिवारी की दुकान में चोरी की योजना बनाकर सुदामा तिवारी के खेत पर जो बटाई पर लिये है उससे रात में लगभग 01.00 बजे खेतो से होकर खिन्नी मंदिर के पास लगी डीपी से मोहल्ले की लाईट को बंद किया और मंदिर के पास ही आनंद तिवारी की दुकान पर पहुंचकर लोहे के सब्बल से एक तरफ का ताला तोडकर सब्बल से ही थोडी सी सटर उठाकर सटर के अंदर घुसकर दुकान की पेटी में 02 पन्नियों में रखे रूपये उठाकर सुदामा के खेत पर ले गया था ,एक पन्नी में रखे रुपये व आधार कार्ड एवं पैन कार्ड पानी के पाईप में फसाकर छुपा दिए थे , दूसरी पन्नी व लोहे की सब्बल वंशी साहू के खेत पर बने टूटे फूटे मकान के अंदर की जमीन में गाड़ दिये थे । आरोपी से दो लाख साठ हजार रुपये, फरियादी का आधार कार्ड एवं पेन कार्ड व घटना में प्रयुक्त लोहे की सब्बल जप्त की गई ।उपरोक्त चोरी के खुलासे में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, प्रआर0 306 रज्जन रैकवार, प्रआर0 140 अनिल शर्मा, आर0 527 अवनीश पुरी, आर0 19 अर्जुन, आर0 20 मनोज, आर0 154 दीपांश व्यास की महत्वपूर्ण भूमिका

Author

Next Post

पी.जी. कॉलेज में हुई वायुसेना के योद्धाओं द्वारा संगोष्ठी

Thu Jan 16 , 2025
Post Views: 21 ₹5 Milana hai पिपरिया–  कलेक्टर सोनिया मीना  के निर्देशन में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु के प्रचार प्रसार हेतु महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन बुधवार 15 जनवरी को शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया में किया गया।सेमिनार में मुख्य अतिथि श्री देवशंकरधुर्वे  नर्मदापुरम, मुख्य वक्ता सार्जेंट […]

You May Like

error: Content is protected !!