आज दिनांक 28/05/2024 को थाना प्रांगण गौहरगंज में थाना प्रभारी महोदय द्वारा हिंदू उत्सव समिति, मुस्लिम त्योहार कमेटी,मस्जिदों के हाफिज, डीजे संचालक, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि की मीटिंग ली गई

आज दिनांक 28/05/2024 को थाना प्रांगण गौहरगंज में थाना प्रभारी महोदय द्वारा हिंदू उत्सव समिति, मुस्लिम त्योहार कमेटी,मस्जिदों के हाफिज, डीजे संचालक, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि की मीटिंग ली गई मीटिंग में माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देश धार्मिक स्थलों पर सीमित ध्वनि में लाउडस्पीकर बजाने/लगाने, मांस मदिरा की दुकानें खुले में न लगाने ,कानून व्यवस्था, अत्यधिक गर्मी के कारण उत्पन्न पानी की समस्या आदि विषयों पर चर्चा की गई एवं सभी गणमान्य नागरिकों जन प्रतिनिधियों से कस्बे में शांति व्यवस्था बनाएं रखने एवं शासन के निर्देशों के पालन में सहयोग करने की अपील की गई। मीटिंग 18:30 बजे से 17:35 बजे तक गैदरिंग लगभग 25- 30 व्यक्ति

Author

Next Post

मुंबई, 28 मई, 2024 - लक्ज़री विनाइल प्लैंक (एलवीपी), एसपीसी फ्लोर्स, रेजिलिएंट शीट विनाइल, सिंथेटिक लेदर, सिंथेटिक रोप्स और वॉटरप्रूफिंग मेम्ब्रेन की अग्रणी भारत-आधारित निर्माता, रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने चौथी तिमाही के लिए अपने वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा की है। और वर्ष 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुआ।

Tue May 28 , 2024
Post Views: 324 मुंबई, 28 मई, 2024 – लक्ज़री विनाइल प्लैंक (एलवीपी), एसपीसी फ्लोर्स, रेजिलिएंट शीट विनाइल, सिंथेटिक लेदर, सिंथेटिक रोप्स और वॉटरप्रूफिंग मेम्ब्रेन की अग्रणी भारत-आधारित निर्माता, रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने चौथी तिमाही के लिए अपने वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा की है। और वर्ष 31 मार्च, 2024 को समाप्त […]

You May Like

error: Content is protected !!