मोर का शिकार कर लंबे समय से फरार चल रहा अपराधी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार दो आरोपी अभी भी फरार

मोर का शिकार कर लंबे समय से फरार चल रहा अपराधी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार दो आरोपी अभी भी फरार

वन परिक्षेत्र बिनेका के अंतर्गत बीट जैतपुर के अंतर्गत में दिनांक 7 /5/ 20/23 /को रात्रि 8:30 बजे के लगभग मोर का शिकार कर ले जाने की सूचना पर वन अमला धारा अपराध जो की पीछा किया गया पीछा करने पर रात के समय अपराधी जीशान पिता हिकमतुल्लाह खान निवासी रामपुरा तहसील सुल्तानपुर द्वारा शिकार कार मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया था उनके साथ दो अन्य अपराधी भी अपनी मोटर साइकिल पर फरार हो गए थे दो अन्य व्यक्तियों की पहचान नहीं होने के करण अपराधी वहीं पर राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव एवं प्रयुक्त और बंदूक को छोड़कर भाग गए थे जिसे वन अम्ला द्वारा जप्त कर पी ओ आर नंबर 45 454 11 दिनांक 7 5 /20/23 को जारी किया गया तभी से अपराधी फरार चल रहा था अपराधी द्वारा दिनांक 22/8/ 2023 को माननीय न्यायालय द्वारा जांच में सहयोग करने एवं कार्यालय में बुलाने पर उपस्थित होने की शर्त पर जमानत दी गई थी परंतु कई बार आरोपी को नोटिस देने रजिस्टर्ड डाक से सूचना देने के उपरांत भी जांच कार्य में सहयोग न प्रदान करने पर बिना 11 /1 /25 को आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में गोहरगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया न्यायालय द्वारा न्यायिक अभी रक्षा में आरोपी को जेल भेज दिया गया उक्त दो अभियुक्त फरार आरोपी अभी पेश नहीं हुए हैं जिनकी गिरफ्तारी होना शेष है फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग द्वारा टीम गठित कर जांच जारी है जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

Author

Next Post

दोहरी हत्या ने खोली पुलिस की नाकामी की पोल, बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने में असफल प्रशासन

Wed Jan 15 , 2025
Post Views: 517 असलम खान भोपाल भोपाल के थाना निशातपुरा क्षेत्र में शनिवार को दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बदमाशों ने घर में घुसकर ठेकेदार इमरान की चाकू मारकर हत्या कर दी, जबकि उनके भाई रईस मंसूरी […]

You May Like

error: Content is protected !!