टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह
पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई जी के निर्देशन में श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सीताराम एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम जी के मार्गदर्शन में थाना बमोरीकला पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 215/2009=माननीय न्यायालय टीकमगढ़ के प्रकरण क्रमांक 229/09 धारा 363.366( क) 506 भादवि में 15 साल से फरार चल रहे 5000 रूप के ईनामी स्थाई वारंटी योगेश पिता फूलचंद गुप्ता निवाशी अंबिकापुर जिला सरगुजा को दिनांक 12 1 2025 को को अंबिकापुर जिला सरगुजा से गिरफ्तार किया माननीय न्यायालय टीकमगढ़ में पेश किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बमोरी कला उप निरीक्षक रश्मि जैन प्रधान आरक्षक 156 शैलेंद्र प्रधान आरक्षक रहमान साइबर सेल टीकमगढ़ 416 कृष्ण कुमार की विशेष भूमिका रही