औएसिस एज्यूकेश एकेडमी महिदपुर में मनाया गया वार्षिक उत्सव 2025अभिव्यक्ति

महिदपुर के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान ओएसिस एजुकेशन एकेडमी में वार्षिक उत्सव बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया।

रिपोर्ट जुबेर खान महिदपुर


स्कुल के प्राचार्य रूप सिंह शाक्य ने बताया की यह वार्षिक उत्सव इस लिए भी खास है की इस सत्र में एकेडमी ने अपने 15वर्ष पूर्ण कर लिए है जो हमारे और हमारे शुभचिंतको के लिए गर्व की बात है। इसीलिए आयोजन बड़े स्तर पर किया गया। आयोजन में विद्यालय के बालक बालिकाओं ने भिन्न भिन्न प्रकार की वेशभूषा पहन कर नृत्य, मोबाईल के दुष्परिणाम, पढ़ाई का महत्व, समाज सुधार के तरिके अभिव्यक्त किए उक्त सभी परफॉर्मेंस में सबसे अंत में किया गया मोहम्मद ज़ैद की टीम का मानव पिरामिड वाला परफॉर्म सभी को खूब पसंद आया।

कार्यक्रम में न्यायधीश रंजीता राव सोलंकी, थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर, मॉडल स्कुल प्राचार्य रामेश्वर सोनी, डॉक्टर चेरी बडेजा, मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
ब्यूरो रिपोर्ट जुबेर खान महिदपुर

Author

Next Post

टीकमगढ़ जिला अस्पताल में डेलिवरी वार्ड के पीछे अचानक शॉर्ट सर्किट

Sun Jan 12 , 2025
Post Views: 45 टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह 12/1/25= आज टीकमगढ़ जिला अस्पताल में डेलिवरी वार्ड के पीछे अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग की चिंगारी निकली जैसे ही इसकी जानकारी जिला अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड को लगी तुरंत गार्ड कैयूम खान पंकज तुरंत वहां गए और अपनी सूझबूझ से […]

You May Like

error: Content is protected !!