
टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह
12/1/25==
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी आज युवा दिवस के रूप में मनाई गई। युवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर नजरबाग प्रांगण में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री अमित नुना, सांसद प्रतिनिधि श्री अनुराग वर्मा, पूर्व विधायक टीकमगढ़ श्री केके श्रीवास्तव, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर तथा स्वामी विवेकानंद जी फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में जिला मुख्यालय पर नजरबाग प्रागंण में श्री अमित नुना, पूर्व विधायक टीकमगढ़ श्री केके श्रीवास्तव, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवीत कुमार धुर्वे, एएसपी श्री सीताराम ससत्या, टीकमगढ़ एसडीएम श्री संजय कुमार दुबे, सहित शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में सामूहिक सूर्यनमस्कार सहित योग अभ्यास किया।