
आबकारी विभाग के अमले ने
अवैध शराब के ठिकानों के विरुद्ध की गई तोड़फोड़ की कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप
रायसेन। कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर आबकारी अमले ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही। सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पांडे के आदेश से कंट्रोलर सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व मे आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज, रायसेन ,बेगमगंज बरेली व्रत की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा मंडीदीप एवं गौहरगंज तहसील अंतर्गत ग्राम धामधूसर, सर्रा, अगरिया जठानपुर छोटी झिरी, आलमपुर पर दबिश दी गई ।जिसमे 18 प्रकरण दर्ज हुए 11 लोगो को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इस अचानक की छापामार कार्यवाही मे 198 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब 98 पाव प्लेन मदिरा, 14 बोतल बियर,63 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की गई ।लगभग 2200 किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जिसका बाजार मूल्य 3 लाख 30 हजार 458 रुपये बताई गई है। आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ लगातार की जा रही धरपकड़ की कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।