राष्ट्रीय युवा दिवस पर एबीवीपी टीकमगढ़ द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई

टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह


राष्ट्रीय युवा दिवस पर एबीवीपी टीकमगढ़ द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई

टीकमगढ़, 12 जनवरी 2025 – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) टीकमगढ़ नगर इकाई ने आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाकौशल प्रान्त सह संगठन मंत्री श्री आशीष शर्मा जी ने भाग लिया और युवाओं को प्रेरणादायक संबोधन दिया। गौरतलब है कि श्री शर्मा का एक दिवसीय प्रवास टीकमगढ़ नगर में रहा उन्होंने बताया कि युवा एवं वायु जिस प्रकार अनियंत्रित वायु विनाश करती है एवं नियंत्रित वायु सृष्टि का निर्माण करती इसी प्रकार युवा की नियंत्रित ऊर्जा राष्ट्रीय उत्थान में सहायक होती है एवं जब युवा वायु वेग पकड़ता है तो समाज विरोधीयो को भी उखाड़ फेंकता है आशीष शर्मा ने बताया कि राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थी परिषद एवं युवाओं की माहिती भूमिका है विद्यार्थी परिषद युवाओं के अंदर राष्ट्रवादी विचारधारा को रोपित करने का कार्य करती है जिससे युवा छात्र जीवन में समाज के लिए कुछ करने का भाव जागृत हो

कार्यक्रम का आयोजन नगर के भगवान महावीर बाल संस्कार केंद्र में किया गया, जिसमें सैकड़ों युवा, विद्यार्थी और नगरवासी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री आशीष शर्मा जी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके द्वारा युवाओं को दिए गए संदेशों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानंद का जीवन और उनके विचार आज भी युवाओं को एक नई दिशा देने में सक्षम हैं। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए।”

इस अवसर पर एबीवीपी के नगर उपाध्यक्ष कोचिंग संचालक आर.के. जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों और कर्मों से पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति और युवाओं की शक्ति का परिचय कराया। उनका जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक और प्रेरक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया, जिनमें भाषण, निबंध प्रतियोगिता और देशभक्ति गीत प्रमुख थे। अंत में सभी उपस्थित जनों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

एबीवीपी टीकमगढ़ के नगर मंत्री ध्रुव लखेरा ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया

Author

Next Post

निजी स्कूल में टीचर ने की 11वीं के छात्र की पिटाई…

Sat Jan 11 , 2025
Post Views: 58 असलम खांन भोपाल… निजी स्कूल में टीचर ने की 11वीं के छात्र की पिटाई… टीचर ने की 11वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई… छात्र के दोनों पैरों की चमड़ी निकली… परिजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी से की मामले की शिकायत… शिकायत की जांच के लिए बनी […]

You May Like

error: Content is protected !!