टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह

जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में आबकारी विभाग की टीम पर हमले का मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे आबकारी टीम अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। इसी दौरान अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। घटना में आबकारी उप निरीक्षक साहित्य में शामिल अन्य लोग घायल हो गए हैं। दिगौड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
आबकारी उप निरीक्षक विजय चंदौल ने बताया कि आज रात टीम दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में अवैध शराब पकड़ने पहुंची थी। इसी दौरान अवैध शराब कारोबारियों ने टीम पर हमला कर दिया। घटना की सूचना पर दिगौड़ा थाने के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल वीरऊ गांव पहुंच गया। घटना के संबंध में एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम पर हमला किया गया है। घटना में आबकारी उप निरीक्षक विजय चंदौल सहित टीम में शामिल अन्य लोग घायल हो गए हैं। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हमलावरों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।