


सुल्तानपुर टोहोरिया में NH-19 पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार घायल
सुल्तानपुर टोहोरिया के पास नेशनल हाईवे-19 पर रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों युवक लगभग 30 मिनट तक सड़क किनारे तड़पते रहे, लेकिन मौके पर मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे।
घटना की सूचना 100 डायल और स्थानीय पुलिस को दी गई, लेकिन न तो डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और न ही सुल्तानपुर थाना पुलिस ने समय पर कोई कार्रवाई की।
इस बीच, तहसीलदार अंकिता यदुवंशी वहां से गुजर रही थीं। उन्होंने तड़पते युवकों को देखा और तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाकर मानवता का परिचय दिया। उन्होंने घायलों को अपनी कार में बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानपुर पहुंचाया और तुरंत इलाज शुरू कराया।
पुलिस और डायल 100 की लेटलतीफी पर स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं। ऐसे हादसे प्रशासन की लापरवाही को उजागर करते हैं, जहां मानवता और पुलिस की तत्परता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अंकिता यदुवंशी की पहल ने एक बार फिर साबित किया कि मानवीय संवेदनाएं किसी भी सेवा और जिम्मेदारी से ऊपर हैं।