राजेश शर्मा की बेनामी संपत्ति के पीछे कौन-कौन इंवेस्टर पता लगाने के लिए पूर्व मंत्री दीपक जोशी लिखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी को CBI से जांच कराने को लेकर पत्र…
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग किस मद और नियम से हुई पूर्व CS इकबाल सिंह बैंस के निवास तक डबल लाइन पक्की कंक्रीट सड़क का निर्माण….
आयकर विभाग के छापों के बाद पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के करीबी रियल एस्टेट कारोबारी राजेश शर्मा की अटैच संपत्ति के पीछे किन किन रसूखदारों का धन है, इसकी जांच CBI से करने के लिए पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। दीपक जोशी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र यह मांग की है कि पिछले दिनों भोपाल में IT रेड के बाद करोड़ों पकड़ी बेनामी किसकी है और उसमें किसका इन्वेस्टमेंट है इसकी जांच CBI से कराई जाए जिससे की इन वाइट कॉलर लोगों का पर्दाफाश हो ओर जनता में सख्त मैसेज जाए। पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि पूर्व CS इकबाल सिंह बैंस के निवास तक डबल लाइन पक्की कंक्रीट सड़क का निर्माण किन नियमों और किस सरकारी मद के तहत किया गया है इसकी भी जांच हो।