CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम हुये 82 मोबाईल कीमती करीबन 25,00,000/- रूपये का मशरूका बरामद

, DCP ZONE-2
नगरीय पुलिस भोपाल

CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम हुये 82 मोबाईल कीमती करीबन 25,00,000/- रूपये का मशरूका बरामद कर नव वर्ष में जोन-2 डीसीपी द्वारा फरियादियो को वापस दिया गया, साथ ही 132 मोबाईल कीमती 35,00,000/- का जोन 2 के सभी थानो से फरियादियो को वापस कर दिया गया है ।

भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण रखने के मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया हैl

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 02 भोपाल श्री संजय अग्रवाल , अति.पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री महावीर मुजाल्दे व सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री डॉ. रजनीश कश्यप, ण एमपीनगर अक्षय चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा दीपक नायक के मार्गदर्शन मे सभी थाना प्रभारी जोन 2 के द्वारा टीम गठित कर 80 मोबाइल बरामद करने मे सफलता अर्जित की हैं l

    *घटना व पुलिस कार्यवाही :-* थाना क्षेत्र मे विभिन्न स्थानो पर विभिन्न तारीखो मे गुम हुये मोबाइलो के आवेदको द्वारा थाने पर मोबाइल गुमने के संबंध मे आवेदन पेश किये । उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा उक्त गुम हुये मोबाइलो को तत्काल पुलिस सायबर पोर्टल CEIR पर सर्चिंग हेतु डाला गया । सर्चिंग के दौरान मोबाइलो के अपडेट जानकारी प्राप्त कर विभिन्न नम्बरो को ट्रैक कर 216 मोबाइल कीमती 60,00,000/- का  बरामद किये गये । जिसमे जोन-2 के सभी थाने 132 मोबाईल कीमत 35,00,000/- का वापस कर दिये गये है। नव वर्ष में डीसीपी जोन-2 के माध्यम से 82 मोबाईल कीमत 25,00,000/- का फरियादियो को नववर्ष के शुभकामनों के साथ वापस  दिया गया ।

मुख्य भूमिकाः- समस्त थानो से सायबर सेल में लगे अधिकारी व कर्मचारियो के द्वारा ।

क्रमांक थाना बरामद मोबाईल पूर्व मे फरियादी को दिये गये मोबाईल

  1. बागसेवनिया 25- 30
    2 मिसरोद 05 42
    3 गोविन्दपुरा 21 10
    4 अयोध्या नगर 08 08
    5 कटारा 02 06
    6 पिपलानी 09 09
    7 एमपीनगर 06 10
    8 अरेरा 05 09
    9 अवधपुरी 01 10 कुल मोबाईल 82
    पूर्व में आवेदकों को दिए गए मोबाइल 134

Author

Next Post

डॉ जगन्नाथ साहू जी के जयंती के अवसर पर वृद्धजनों एवं असहाय लोगों में कंबल और साड़ी बाटी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत हुए राजेश कुमार साहू

Thu Jan 2 , 2025
Post Views: 153 ललितपुर । डा० जगन्नाथ साहू संस्थापक अध्यक्ष अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा (रजि0) की 89 वे जन्म जयन्ती समारोह एवं स्व. देवीप्रसाद साहू, मी केशरबाई की स्मृति एवं नववर्ष 2025 के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम सुन्दरकाण्ड का पाठ, सांस्कृति कार्यक्रम, वृद्धजनों एवं असहाय लोगों को कम्बल, साडी […]

You May Like

error: Content is protected !!