भोपाल शहर में अत्यंत तीव्र गति से बढ़ रहे लोकपरिवहन यान (ई-रिक्षा) से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है।

‘‘नगरीय यातायात पुलिस भोपाल’’

भोपाल शहर में अत्यंत तीव्र गति से बढ़ रहे लोकपरिवहन यान (ई-रिक्षा) से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। अधिकांषता यह देखने में आ रहा है कि ई-रिक्षा चालक मुख्य मार्ग पर कही भी वाहन को खडा कर यात्रियों को बिठाते/उतारते है जिससे यातायात व्यवस्था तो प्रभावित होती ही हैं साथ ही दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। इनकी अप्रत्याषित वृद्धि से वाहनों के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है।

इनके व्यवस्थित संचालन हेतु ई-रिक्षा के मार्ग निर्धारण, चालकों का डेªस कोड, नम्बर, सुरक्षा उपाय, पृथक ई-रिक्षा स्टेण्ड, चालकों का यातायात नियमों के संबंध में प्रषिक्षण के संबंध में यातायात पुलिस द्वारा ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। जिसे आदर्ष आचार सहिंता उपरान्त सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रखा जावेगा। इसमें संबंधित समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर ई-रिक्षा संचालन के लिए आवष्यक नीति नियम निर्धारित किये जायेगें।
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा ूींजेंच छव.7587602055 पर भी बतायें। हम आपकों सुगम और सुरक्षित यातायात प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल

Author

Next Post

रायसेन-PHE विभाग में मुर्ग़ा और शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल।

Mon May 27 , 2024
Post Views: 228 रायसेन-PHE विभाग में मुर्ग़ा और शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल।जहां एक और पानी की समस्या से जिले की जनता परेशान।बहीं ( PHE ) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में चल रही बेख़ौफ़ होकर मुर्ग़ा और शराब की पार्टी।PHE विभाग के आला अधिकारी और […]

You May Like

error: Content is protected !!