टीकमगढ़ जिला अस्पताल में राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत का आयोजन किया गया

रिपोर्टर प्रशांत सिंह

2/1/25

मध्य प्रदेश शासन निर्देश अनुसार प्रति माह के प्रथम कार्य दिवस पर आज टीकमगढ़ जिला अस्पताल में राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत का आयोजन किया गया जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अमित शुक्ला के मार्गदर्शन में आर एम ओ डॉक्टर भदौरिया जी के द्वारा समस्त डॉक्टर और स्टाफ को एनआरसी मैं क्रमबद्ध खड़ा करके राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रीय किसान का आयोजन किया इस मौके पर डॉ योगेश यादव डॉ जगदीश प्रजापति जिला अस्पताल की मैनेजमेंट श्रीमती अंकुर साहू जी मौजूद रही इसके बाद डॉक्टर भदौरिया जी ने सभी का आभार व्यक्त किया

Author

Next Post

अवैध कॉलोनियों के निर्माण का फैला मकड़जाल चुना डाल पत्थर गाड़ कर खेत में काट दी कालोनियां जनता को बनाया मूर्ख

Thu Jan 2 , 2025
Post Views: 67 अवैध कॉलोनियों के निर्माण का फैला मकड़जाल चुना डाल पत्थर गाड़ कर खेत में काट दी कालोनियां जनता को बनाया मूर्ख रायसेन शहर में 57 तो सुल्तानपुर सिटी में 8 कॉलोनियां हैं अवैधरायसेन।जिलेभर में अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल तेजी से फैल रहा है।तमाम नियम कायदों को ताक […]

You May Like

error: Content is protected !!