2 करोड़ 5 लाख की लागत से हो रहा पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य, क्या नगर पालिका सीईओ में रहती हैं वहां नलों में तीन दिन से पानी सप्लाई नहीं सर्दी में भी बनीं पानी किल्लत

2 करोड़ 5 लाख की लागत से हो रहा पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य, क्या नगर पालिका सीईओ में रहती हैं वहां नलों में तीन दिन से पानी सप्लाई नहीं सर्दी में भी बनीं पानी किल्लत
रायसेन। नगर पालिका परिषद द्वारा कलेक्ट से लेकर गोपालपुर के आगे तक नालों की पाइपलाइन शिपिंग का कार्य चल रहा है यह कार्य बेहद स्वस्थ गति से चल रहा है आलम यह है कि शहर के कलेक्टर के बाजू में विप कॉलोनी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से नलों में पानी सप्लाई नहीं हुआ है जिससे लोगों को पानी की समस्या सामना करना पड़ रहा है सर्दी के मौसम में पानी की किल्लत बनी हुई है अभी यह हाल है तो गर्मियों में क्या स्थिति बनेगी? इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं। विप कॉलोनी निवासी विजय यादव लक्ष्मी प्रसाद विदोष गुप्ता संतोष गुप्ता संतोष कुमार यादव,शेखर यादव,दीपक पन्डया ने बताया कि नलों में नगर पालिका द्वारा पिछले तीन दिनों से पानी सप्लाई नहीं हो सका है। यहां नगर पालिका की मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेखा जाटव का भी निवास है। फिर भी पानी की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है ।बताया जाता है कि नगर पालिका द्वारा लंबे समय से यहां 2 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से पाइपलाइन शिफ्टिंग का कर चल रहा है ।यह कार्य बहुत कछुआ गति से चल रहा है ।जिससे लोगों को जब चाहे पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।रहवासियों ने कार्य की गति तेज करने की मांग नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमुना सेन से की है। नलों से कंप्रेसर से पानी की समस्या बनी रहती है इसे ठीक करने की भी मांग रहवासियों ने जिम्मेदारों से की है।

Author

Next Post

दो आदतन अपराधी 06 माह के लिए जिलाबदर

Wed Jan 1 , 2025
Post Views: 55 दो आदतन अपराधी 06 माह के लिए जिलाबदर रायसेन, 01 जनवरी 2025कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अरविंद दुबे द्वारा पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत विभिन्न अपराधों में आरोपी अरविंद बुन्देला उर्फ बबलू पिता महेन्द्र सिंह बुन्देला निवासी ग्राम चांदोड़ा थाना […]

You May Like

error: Content is protected !!