आसामाजिक तत्वों की हरकतों से संत भी नहीं सुरक्षितराष्ट्रीय संत कथा वाचक ने लगाई पुलिस से सुरक्षा की गुहार

रायसेन जिले से बड़ी खबर
आसामाजिक तत्वों की हरकतों से संत भी नहीं सुरक्षितराष्ट्रीय संत कथा वाचक ने लगाई पुलिस से सुरक्षा की गुहार

आसामाजिक तत्वों ने दी जान से मारने की धमकी, उच्च
व्यास पीठ मैं की तोड़फोड़ श्रीमद् भागवत का किया अपमान

रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील अंतर्गत ग्राम मरखेड़ा टप्पा और झिरिया रानी के बीच हनुमान मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 25 दिसंबर से अनवरत चल रहा है 29 दिसंबर की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने कथा स्थल पर पहुंचकर कथावाचक से अभद्र व्यवहार किया तखत उठा ले गए और श्रीमद् भागवत का अपमान करने पर आक्रोश राष्ट्रीय संत ने पुलिस को आवेदन देकर लगाई सुरक्षा की गुहार।

आपको बता दें की कथा वाचक भारती देवी संचालिका राधा माधव सेवा समिति वृन्दावन धाम एवं कथा व्यास राष्ट्रीय संत के साथ रात्रि करीब 11 बजे सरपंच के भाई आरोपी धीरेन्द्र सिंह सोलंकी एवं माधो सिंह सोलंकी ने 16-17 गुंडा टाइप लोगों के साथ नशे की हालत में  कथा स्थल पर आकर भागवत जी को उठाकर जमीन पर पटक दिया तख्त उठा ले गए । राष्ट्रीय संत को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए धमकाया कि  सोमवार को अगर कथा पर बैठी तो व्यास पीठ पर ही गरदन काट दी जाएगी। 
 राष्ट्रीय संत ने ग्रामीणों के साथ थाने में पहुंचकर लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

घटना की जानकारी लगते ही धर्म प्रेमियों में घटना के प्रति आक्रोश व्याप्त है आवेदन पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में कथा का वाचन करवाया।

Author

Next Post

ग्राम कोलूआ की महिला ने खिलान पटेल कुशवाहा निवासी धामनोद हैदरगढ़ जिला विदिशा पर लगाया गंभीर आरोप, मामला दर्ज

Tue Dec 31 , 2024
Post Views: 49 उपेंद्र गौतम रायसेन ग्राम कोलूआ की महिला ने खिलान पटेल कुशवाहा निवासी धामनोद हैदरगढ़ जिला विदिशा पर लगाया गंभीर आरोप, मामला दर्ज रायसेन जिले के थाना बेगमगंज में महिला ने खिलान पटेल निवासी धामनोद हैदरगढ़ जिला विदिशा पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। आवेदिका […]

You May Like

error: Content is protected !!