


पुलिस ने नागदा में हुई सनसनीखेज लूट का खुलासा करते हुए ग्वालियर के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि लूट का मास्टर माइंड फिलहाल फरार है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लाखों रुपए नगद , तमंचा और चाकू जब्त किया है।
वाइस ओवर
आज शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 25 दिसंबर को नागदा में दिनदहाड़े शराब कंपनी के आफिस में घुस कर हथियार बंद बदमाश केशियर से 18 लाख रुपए नकद और सोने की चेन लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर बदमाशों को ट्रेस करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।जो ग्वालियर की राघे राघे गैंग के सदस्य हैं। जिन्होंने शराब कंपनी के पूर्व कर्मचारी कौशल गुर्जर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।जो फिलहाल फरार है। पुलिस ने इनके पास से 11 लाख रुपए नकद, एक तमंचा, चाकू और वारदात में प्रयुक्त दो बाइक जब्त की है। पकड़े गए बदमाशो के विरुद्ध तीन दर्जन से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज है। वहीं फरार कौशल गुर्जर पर 30 हजार रुपए का नगद इनाम घोषित किया गया है । एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बदमाश पुलिस से बचने के प्रयास में बेरियर से टकराकर घायल हुए हैं।