


टीकमगढ़ जिला के अनु विभाग जतारा अंतर्गत पटवारी हल्का मझगुवा में पदस्थ पटवारी संजू रैकवार को लोकायुक्त पुलिस सागर ने रंगे हाथों 11000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा मामला है आवेदक श्री संजीव सिंह यादव निवासी मझगुवां के पिता के देहांत उपरांत फौती नामांतरण हेतु पटवारी द्वारा₹100000 की रिश्वत मांगी गई थी जिसकी शिकायत आवेदक यादव द्वारा लोक आयुक्त सागर पुलिस में की गई थी आज दिनांक 30 12 2024 को पटवारी हल्का मझगुवा में पटवारी संजू रैकवार को₹11000 की रिश्वत की अंतिम किस्त की राशि लेते हुए लोक आयुक्त पुलिस सागर ने रंगे हाथों दबोचा पुलिस ने पटवारी के विरुद्ध
पंजीवत कर यवाही की गई वाइड-डी एस पी लोक आयुक्त सागर मंजू सिंह 2-बायड अभिषेक वर्मा निरीक्षक लोक आयुक्त सागर 3-बाइट पटवारी संजू रैकवार हल्का मझगवां 4-वाइड संजीव सिंह यादव ग्राम मजगांव आवेदक शिकायतकर्ता