प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने जिला जेल का किया निरीक्षण

प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने जिला जेल का किया निरीक्षण

रायसेन, 30 दिसम्बर 2024
मंगलवार को प्रधान जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सोहाने द्वारा जिला जेल रायसेन में जेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जेलों के लिए बनाए गए या जारी किए गए सभी नियमों, विनियमों, निर्देशों और आदेशों का पालन विधिवत किया जा रहा है तथा उन्हें लागू किया जा रहा है या नही के संबंध में जेल का निरीक्षण किया गया। जिला जेल के पुरुष एवं महिला बैरकों का भी निरीक्षण कर बंदियों को प्राप्त होने वाली मूलभूत सुविधाएं यथा रसोई घर, पीने के पानी, बैरकों में साफ-सफाई, बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, इत्यादि का भी जायजा लिया गया व आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि जेल में कुल 239 दंडित एवं विचाराधीन बंदी निरुद्ध हैं जिनमें से 217 पुरुष एवं 22 महिलाएं हैं जबकि जेल में बंदियों हेतु क्षमता 150 बंदियों की हैं। जेल में क्षमता से अधिक बंदी निरूद्ध है। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीष सहित श्री राजीव राव गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन, श्री अनीस उद्दीन अब्बासी जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री आर. के. चौरे जेल अधीक्षक, श्री अजय कुमार सक्सेना चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स (न्याय रक्षक) एवं श्री शुभम मालवीय असिस्टेंट एलएडीसीएस (न्याय रक्षक) उपस्थित रहे।

Author

Next Post

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ‘स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’ का आयोजन

Mon Dec 30 , 2024
Post Views: 101 टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ‘स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’ का आयोजन किया गयाआज दिनांक 30/12/2024 को पुलिस लाइन प्रांगण में स्थित पुलिस अस्पताल में लगाया गया शिविर जिले के प्रमुख शासकीय चिकित्सकों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण 250 पुलिस कर्मियों एवं परिवारजनों ने कराया चैकअप जिला […]

You May Like

error: Content is protected !!