बड़ी खबर –
रायसेन जिला मुख्यालय के रतनपुर से पैमत तक MPRDC की निर्माणाधीन रोड पर फिर से जमकर भ्रष्टाचार।



लगभग 40 करोड़ से ऊपर की लागत से बनाई जाने वाली इस रोड को VRS कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है जिस पर पुल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अधूरी रोड का निर्माण जारी है
सड़क को बनाने के लिए मुरम कोपरा की जगह बड़े बड़े पत्थर युक्त मटेरियल डाला जा रहा है जो सड़क की गुणवत्ता को खराब करेगा
बड़ी बात सड़क का कार्य चल रहा है परंतु कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं है
सड़क निर्माण के शुरुआती दिनों में भी इसी तरीके से VRS कंपनी द्वारा निर्माण में गुणवत्ता हीन मटेरियल का उपयोग किया गया था जिस पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए काम को सही तरीके से करवाया था।