टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह.
टीकमगढ़. आज यातायात पुलिस के द्वारा. दुर्घटनाओं से बचने के लिए. ट्रैक्टर और अन्य व्हीकल वाहनों में. रेडियम चिपकाए गए. ताकि लोगों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके=यातायात प्रभारी सूबेदार कैलाश पटेल के द्वारा बताया गया. आए दिन शहरों में दुर्घटनाएं होती हैं. जिससे आज यातायात पुलिस के द्वारा. ट्रैक्टर फोर व्हीलर वाहनों में रेडियम चिपकाए गए ताकि लोग को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके उन्होंने बताया कि फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें और टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें इसमेंयातायात आदित्य द्विवेदी अवधेश यादव और आनंद मौजूदरहे