टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह

आज दिनांक 28/12/24=भाजपा कार्यालय में दी गई कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।। टीकमगढ़। आज स्थानीय नवीन भाजपा कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी व प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी नवीन कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे की भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि दी, उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे जी के देश के लिए योगदान को याद करते हुए कहा है कि कुशाभाऊ जी नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ थे। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण अटूट था। कुशाभाऊ ठाकरे जी ने समाज के प्रत्येक वर्ग की सुख-समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से काम किया। कुशाभाऊ ठाकरे जी जैसे निष्काम कर्मयोगी के विचार और जीवनमूल्य हमें सदैव देश सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
बहीभारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संगठन पर्व मनाया गया
जिसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी कांत देव सिंह सदानंद गौडबेल ने लगभग 41 कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन में हिस्सा लिया एवं अपनी अपनी बात पर्यवेक्षकों के समक्ष रखी
संचालन भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष भट्ट ने किया।