खिरिया मडला समिति प्रबंधक जीवन लाल पटेल से ऑडिट किए जाने के लिए मांगी थी रिश्वत
सागर लोकायुक्त की टीम ने की कारवाई

दमोह जिले के सहकारिता विभाग के ऑडिटर आर के कोरी को आज खिरिया मडला समिति के प्रबंध जीवन लाल पटेल की शिकायत पर सहकारिता विभाग के कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है बताया गया है कि खिरिया मडला समिति प्रबंधक जीवन लाल पटेल से सहकारिता विभाग के ऑडिटर आर पी कोरी ने समिति का आडिट करने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त पुलिस सागर से की जिसपर आज लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने निरीक्षक के पी एस बेन के नेतृत्व में कारवाई करते हुए आरोपी आर पी कोरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम में उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी आरक्षक आशुतोष व्यास सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।