10 वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी यह सुविधा 30 जून तक myAadhaar portal पर निःशुल्क

10 वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी यह सुविधा 30 जून तक myAadhaar portal पर निःशुल्क

रायसेन, 27 मई 2024
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की अधिसूचना अनुसार सर्वसाधारण को व्यतक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेटेड रखना है। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस ने गत दिवस बताया कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने 10 वर्ष या इसके पूर्व आधार बनवाया था एवं परिवर्तित पते अथवा अन्य जानकारी में अपडेट नहीं किया हो, ऐसे सभी आधार धारकों को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण को आधार डेटा में अपडेट कराने का आग्रह है। इस संबंध में आधार धारकों को सुविधा प्रदान करने के लिए, यूआईडीएआई ने अपडेट डॉक्यूमेंट की एक नई सुविधा विकसित की है।
इस सुविधा को माय आधार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है या निवासी इसका लाभ उठाने के लिए किसी भी आधार नामांकन केन्द्र पर जा सकते हैं। नई सुविधा आधार धारकों को उनके आधार में व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) दस्तावेजों को अद्यतन करने की अनुमति देती है। आधार सेंटर पर जाकर डॉक्यूमेंट अपडेट करने पर 50 रूपये शुल्क देना होगा। यह सुविधा 30 जून तक myAadhaar portal पर निःशुल्क उपलब्ध है। नागरिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट कर सकते है।

Author

Next Post

टीकमगढ़- रेप के आरोपी ने फांसी लगा कर की

Mon May 27 , 2024
Post Views: 184 टीकमगढ़- रेप के आरोपी ने फांसी लगा कर की आत्महत्या,चार दिन पहले पुलिस हिरासत से आरोपी हो गया था फरार, आज सुबह घर के पास फांसी पर लटका मिला शव, खरगापुर थाने से आरोपी मूरत यादव हो गया था फरार, खरगापुर पुलिस आरोपी कर रही थी आरोपी […]

You May Like

error: Content is protected !!