शाहपुर पुलिस की तत्परता ने गोवंश तस्करी का प्रयास किया नाकाम

18 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा गोवंश से भरा वाहन, पुलिस और राष्ट्रीय हिंदू सेना की बड़ी कार्रवाई
मजबूत सूचना तंत्र का दिया परिचय, पुलिस के साथ मिलकर जिले में कई तस्करों के खिलाफ हो चुके मामले दर्ज
शाहपुर पुलिस की तत्परता ने गोवंश तस्करी का प्रयास किया नाकाम

बैतूल। राष्ट्रीय हिंदू सेना और सोनाघाटी पुलिस ने मिलकर गोवंश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरा पिकअप वाहन पकड़ा। वाहन को उपर से खाली कैरेट और पटिया के पार्टीशन से ढका गया था, जबकि नीचे 11 नग गोवंश को रस्सियों से बांधकर एक के ऊपर एक लादा गया था। यह कार्रवाई सोमवार रात 3 बजे हुई, जिसमें 18 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद वाहन को रोका गया।
राष्ट्रीय हिंदू सेना के विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया कि संगठन को सूचना मिली थी कि शाहपुर क्षेत्र के देशावाड़ी गांव के नज़दीकी जंगल से सफेद रंग की टाटा अल्ट्रा पिकअप वाहन (एमएच.30.बीडी.6095) में गोवंश भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को जानकारी दी गई और योजनाबद्ध तरीके से सोनाघाटी पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई।
आठवां मिल के पास दो टीमें सक्रिय हुईं और पाढर क्षेत्र में वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन तस्करों ने गाड़ी तेज़ रफ्तार से भगानी शुरू कर दी। पुलिस और संगठन के सदस्यों ने तस्करों का पीछा किया और धर्म कांटा के पास गाड़ी को रोकने में सफलता पाई।
पुलिस को देख तस्कर फरार
तस्करों ने पुलिस और संगठन के सदस्यों को देख वाहन छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। वाहन की जांच करने पर पाया गया कि उसमें 11 नग गोवंश को रस्सियों से बांधकर रखा गया था। सोनाघाटी पुलिस चौकी के एएसआई जगदीश नरवरे, आरक्षक महेश नगदे और आरक्षक कमलेश पाल ने कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संगठन की ओर से प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश खड़िया, प्रांत मीडिया प्रमुख सूरज खड़िया, विभाग सह संयोजक राजा चौहान, विभाग सह संयोजक नितेश मस्हकी, नगर अध्यक्ष शनि साहू और खेड़ी नगर अध्यक्ष नवल प्रजापति मौजूद रहे।
सुरक्षित गौशाला भेजे गए गोवंश
प्रखंड अध्यक्ष राजा कुंभारे ने बताया कि सभी गोवंश को सुरक्षित त्रिवेणी गौशाला पहुंचाया गया और घायल गोवंश का उपचार कराया गया। पुलिस ने कोतवाली में तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस के सहयोग से ही गोवंश तस्करों की गाड़ियों को पकड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने तस्करों के खिलाफ सख्त निर्देश दिए हैं, जिससे हर सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
राष्ट्रीय हिंदू सेना ने गोवंश तस्करी रोकने के लिए अपने मजबूत सूचना तंत्र का परिचय दिया है और पुलिस के साथ मिलकर जिले में कई तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज करवा चुकी है। इस कार्रवाई में शाहपुर पुलिस की तत्परता ने गोवंश तस्करी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया।

Author

Next Post

उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला

Thu Dec 26 , 2024
Post Views: 51 उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला महाकाल मंदिर समिति के दो गिरफ्तार कर्मचारीयों ने पूछताछ में उगले कई लोगों के नाम सत्कार अधिकारी अभिषेक भार्गव, महाकाल मंदिर आई टी सेल प्रभारी राजकुमार, भस्मारती प्रभारी रितेश शर्मा, सभा मंडप दर्शन […]

You May Like

error: Content is protected !!