
टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत
टीकमगढ़, 22 दिसम्बर, 2024/ टीकमगढ़ के माथे पर विकास का तिलक सज रहा है। जिले में अब कभी सूखे की समस्या नहीं होगी। देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना से टीकमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे बुन्देलखण्ड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से वृहद स्तर पर सिंचाई एवं पेयजल सुविधा मिलेगी। साथ ही बिजली उत्पादन, कई फसलों की पैदावार एवं पर्यटन क्षेत्र में विकास से नागरिकों का जीवन खुशहाल होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज रविवार को टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील में आयोजित जन कल्याण पर्व सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आज टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील में आयोजित केन बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत जन कल्याण पर्व सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्जवलन और कन्या पूजन के साथ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से टीकमगढ़ जिले में 105 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत के 120 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से मुलाकात कर तथा लड्डू खिलाकर माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य में खजुराहो में 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले, केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया।