
राजधानी भोपाल में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक
देर रात फिर बैरागढ़ थाना क्षेत्र से आया ऑटो चालक के साथ 30,000 की लूट और मारपीट करने का मामला सामन
ऑटो में नहीं बिठाने पर ऑटो चालक के पीठ में बीयर की बोतल से मारकर किया गंभीर घायल
घायल ऑटो चालक को उपचार के लिए देर रात पहुंचाया गया चिरायु हॉस्पिटल
घायल ऑटो चालक का नाम राजू अहिरवार गांव बैरागढ़ का रहने वाला है
फरियादी राजू अहिरवार ने बताया बदमाशों ने ऑटो रोककर मेरे साथ मारपीट कर मुझसे ₹30,000 भी छीने
फरियादी के बयान के आधार पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी जोस,जोसेफ, और एक अन्य पर धारा 323, 506, 294 और 34 का प्रकरण किया दर्ज
RSO रिपोर्ट आने के बाद पुलिस करेगी धाराओं में इजाफा
बैरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव बैरागढ़ की घटना