


भोपाल मेडी स्कैन सेंटर पैथोलॉजी के चेंजिंग रूम में बनाए जा रहे थे महिलाओं के वीडियो
सोनोग्राफी से पहले महिलाओं को चेंजिंग रूम में भेजते कपड़े चेंज करने
चेंजिंग रूम के फॉल सीलिंग में छिपाया हुआ था मोबाइल फोन
एक महिला जब गई चेंजिंग रूम में तो उसके पति ने देख लिया मोबाइल
मोबाइल में फरियादी की पत्नी और एक अन्य महिला का मिला वीडियो
पैथोलॉजी के स्टाफ ने की फरियादी से मारपीट की कोशिश, मोबाइल लेकर फरियादी पहुंचा थाने
जिसका था मोबाइल उसे लिया पुलिस ने हिरासत में, पैथोलॉजी के कितने लोग इसमें शामिल इसे लेकर जांच शुरू
अरेरा हिल्स थाने में चल रही है कार्रवाई