मासूम का फिरौती के लिए अपहरण पुलिस ने मात्र 10 घंटे के अंदर अपहरण कर्ताओं को किया गिरफ्तार

मासूम का फिरौती के लिए अपहरण पुलिस ने मात्र 10 घंटे के अंदर अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर नाबलिग को मुक्त कराया।

SP की अगुआई मे 3 एसडीओपी 4 थाना प्रभारियों और 30 पुलिस कर्मियों ने रात भर मेहनत कर किया खुलासा ।

आईजी व डीआईजी नर्मदापुरम ने की रात भर मॉनीटरिंग।

तीन आरोपी गिरफ्तार, अल्टो कार, मोटरसाइकिल, एयर पिस्टल, लकड़ी के डंडे बरामद ।

रायसेन
थाना बरेली में रात्रि लगभग 09.00 यह रिपोर्ट की गई कि ग्राम महेश्वर के 13 वर्षीय नाबालिग को बरेली में ट्यूशन के बाद घर जाते समय अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया है और 10 लाख रुपये फिरौती की मोबाईल काल करके माँग की जा रही है व न देने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सूचना से अवगत होते ही पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम मिथलेश कुमार शुक्ला एवं उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम प्रशांत खरे द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता के आलोक में पूरी सावधानी के साथ अपहृत नाबालिग बालक को मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर अपहृत के परिजन से चर्चा की गई व तुरंत ही 3 टीमे गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे द्वारा संसाधनो का समवन्य किया गया। तीनों टीमों का नेतृत्व एसडीओपी बरेली, एसडीओपी बाड़ी व एसडीओपी औबैदुल्लागंज कर रहे थे। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक द्वारा अपहृत नाबलिग बालक की पतारसी पर 10,000 रूपये, डीआईजी नर्मदापुरम द्वारा 20,000 रूपये व आईजी नर्मदापुरम द्वारा 30,000 रूपये की घोषणा कर दी गई थी व पुलिस टीमों को लगातार पतारसी के लिए मार्गदर्शन देकर नेतृत्व किया गया। घटना स्थल के आस पास के लोगों से बात की गई, डिजिटल साक्ष्य संकलन किया गया, अपहरण कर्ताओं द्वारा फिरौती की माँग के दौरान प्रयुक्त भाषा, बोली को ध्यानपूर्वक सुना गया। अपहृत के परिजन को ढाढ़स देकर अपहर्ताओं से बातचीत फोन पर कराई गई। अपहरण कर्ताओं द्वारा नाबलिग के पिता को बाडी कस्बे के बाहर बकतरा ब्रिज के पास 10 लाख रूपये लेकर आने के लिए धमकाया गया। फिरौती की राशि में से 5 लाख रुपये देने की बात कहकर एक बैग के साथ अपहृत नाबालिग के पिता को भेजा गया। जब बताए गए स्थल पर लगभग 04.30 बजे सुबह अपहरणकर्ता बैग उठाने आया तब पहले से तैयार पुलिस टीम द्वारा बदमाश को दबोच लिया। इसके बाद

Author

Next Post

टीकमगढ़ के कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया

Wed Dec 18 , 2024
Post Views: 61 टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह आज दिनांक 18/12/24कराष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला टीकमगढ़ के कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। आज की समीक्षा बैठक का उद्देश्य कार्यक्रम के संचालन में आ रही समस्याओं का समाधान करना और कार्यक्रम को तीव्रता से आगे बढ़ाना रहा।आज बैठक में […]

You May Like

error: Content is protected !!