
रायसेन – कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश।



– रायसेन पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के साथ चेसिस नंबर और इंजन नंबर बदल कर ट्रक बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़कर इनका पर्दाफाश किया है। रमेश प्रजापति निवासी दमोह द्वारा थाना कोतवाली रायसेन में एक आवेदन पत्र दिया गया था, जिसमें उसके स्वामित्व का आयशर ट्रक कमांक MP04YD3671, हनीफ खान, निवासी श्यामपुर जिला सीहोर द्वारा विवाद कर ले जाने संबंधी बताया गया था। धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और दो ट्रकों को भी जप्त किया है बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को 10000 रुपए पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है।