300 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं 110 नेत्र रोगियों का आपरेशन हेतु चयन
क्षेत्रीय पत्रकार संगठन के तत्वाधान में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण नेत्र शिविर सम्पन्न
शिविर के मुख्य अतिथि रहे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल
रिपोर्टर : ललित लोधी
उदयपुरा । क्षेत्रीय पत्रकार संगठन उदयपुरा ब्लॉक के तत्वाधान में रविवार को नगर उदयपुरा के बोरास रोड स्थित ग्रीन गार्डन होटल में स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि प्रदेश के रूप में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पहुंचे। पत्रकार संघ ने उनका गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने सभी मरीजों का हाल जाना।
इस नेत्र शिविर में भोपाल के प्रभु प्रेम नेत्रालय से आए हुए स्पेशलिस्ट डॉक्टरो द्वारा मरीजो के स्वास्थ्य का परीक्षण किया । लगभग 300 मरीज ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जिसमें से 110 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए निशुल्क भोपाल भेजा गया। नेत्र शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन में विशेष सहयोगी सोहिल कुरेशी ग्रीन गार्डन होटल, पीडी शर्मा नर्मदा सेवक, क्षेत्रीय पत्रकार संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद रघुवंशी, कार्यकारिणी एवं नगर देवरी अध्यक्ष कमर राणा, ब्लॉक सचिव राजेश रजक, नीलेश पटेल, वकील पठान, अशोक साहू, यशपाल लोधी, मनोज शर्मा, अरविंद धाकड़, सुमित मेहरा, हल्केवीर सूर्यवंशी, प्रशांत जोशी, डालचंद लोधी, वीरेंद्र सिंह राज, प्रदीप तिवारी, ललित लोधी, जगदीश लोधी, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।