Post Views: 283
रायसेन
बाघिन की सड़क हादसे में मौत।

सुल्तानपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 45 पर बिनेका के पास बाघिन की सड़क हादसे में मौत हो गई। रात्रि करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच अज्ञात बाहन ने बाघिन टक्कर मार दी जिससे बाघिन की मौत हो गई।रात्रि गस्ती के दौरान वन मण्डल अमले को बाघिन का शब रोड पर पड़ा मिला। मृत बाघिन की उम्र लगभग 1 साल बताई जा रही है। वनरक्षक भोपाल एवं एनटीसीए के प्रतिनिधियों के सामने मृत बाघिन का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया। वन विभाग ने बाघिन की मौत का वन अपराध प्रकरण पंजीवद्ध कर जाँच में लिया गया है