राष्ट्रीय स्तर पर रायसेन के खिलाड़ियों की धूमजीते 3 रजत व 3 कांस्य पदक

राष्ट्रीय स्तर पर रायसेन के खिलाड़ियों की धूम
जीते 3 रजत व 3 कांस्य पदक

रायसेन, 14 दिसम्बर 2024
टेहरी उत्तराखंड में 10 से 13 दिसम्बर 2024 तक आयोजित 35वी सीनियर राष्ट्रीय केनौ स्प्रिंट चैम्पियनशिप में साँची रायसेन की दीपा राजपूत ने 1 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 04 पदक जीते। कु. दीपा राजपूत ने महिला 200 मी. में रजत पदक, महिला 1000 मी. में कांस्य पदक, महिला 500 मी. में कांस्य पदक, महिला 200 मी. में कांस्य पदक जीते। इसी प्रतियोगिता में जिले के ग्राम सूखा करार की कु. जानकी लवारिया ने 5000 मी. में रजत पदक मध्यप्रदेश के लिए प्राप्त किया ।
68वीं राष्ट्रीय शालेय अंडर-14 बालिका हाँकी प्रतियोगिता दिनांक 9 से 13 दिसंबर 2024 मंदसौर में मध्यप्रदेश की टीम उप विजेता रही। मध्यप्रदेश को रजत पदक दिलाने में हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन की भूमिका पटेल व मुस्कान यादव का विशेष योगदान रहा, दोनों बालिकाओं ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश ने लीग मैचों में अपराजित रहकर पूल टॉप किया। प्रीक्वार्टर क्वार्टर फ़ाइनल में मध्यप्रदेश ने पंजाब को 4.0 से, क्वार्टर फ़ाइनल में हरियाणा को 2.0 से तथा सेमीफ़ाइनल में उड़ीसा को 1.0 से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया। संघर्षपूर्ण फ़ाइनल मुक़ाबले में मध्यप्रदेश की टीम झारखंड से 0.1 से पराजित होकर उपविजेता रही।
जिले के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों पर ज़िला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पांडेय, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों एंव उनके प्रशिक्षकों को बधाई एंव शुभकामनाएँ प्रेषित की है।

Author

Next Post

बाघिन की सड़क हादसे में मौत।

Sat Dec 14 , 2024
Post Views: 117 रायसेन बाघिन की सड़क हादसे में मौत। सुल्तानपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 45 पर बिनेका के पास बाघिन की सड़क हादसे में मौत हो गई। रात्रि करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच अज्ञात बाहन ने बाघिन टक्कर मार दी जिससे बाघिन की मौत हो गई।रात्रि गस्ती […]

You May Like

error: Content is protected !!