एक लाख रिश्वत लेते पकड़ाए सीएमओ कम्यूटर ऑपरेटर

  • भ्रष्टाचार के प्रकरणों में पुलिस महानिदेशक महोदय श्री जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग भोपाल की ट्रैप कार्यवाही*
    ट्रेप दिनाक 13.12.2024
    नाम आवेदक – श्री राजेश मिश्रा निवासी वसुंधरा सुरेंद्र प्लेस होशंगाबाद रोड भोपाल
    आरोपी – 1. श्री बद्री प्रसाद शर्मा सीएमओ नगर पालिका परिषद बाड़ी रायसेन 2.श्री शुभम जैन, कंप्यूटर ऑपरेटर नगर पालिका परिषद बाड़ी रायसेन एवं 3. श्री जय कुमार समयपाल, नगर पालिका परिषद बाड़ी रायसेन
    ट्रेप रिश्वत राशि 1,00,000 रुपए
    घटना स्थल – बापू की कुटिया के सामने एम पी नगर जोन 1 भोपाल
    कार्य का विवरण– आवेदक श्री राजेश मिश्रा द्वारा वर्ष 2021 में नगर पालिका परिषद बाड़ी जिला रायसेन अंतर्गत श्मशान घाट का निर्माण कराया गया था जिसका भुगतान वर्ष 2023 में कर दिया गया था उक्त निर्माण कार्य के टेंडर के साथ अमानत के रूप में राशि रुपए 3 लाख 40 हजार की fd जमा की गई थी जिसे आरोपी श्री बद्री प्रसाद शर्मा द्वारा रिलीज करने करने हेतु ₹1,00,000 रिश्वत की मांग की गई, आवेदक द्वारा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना भोपाल को शिकायत करने पर उक्त शिकायत सत्यापन लोकायुक्त संभाग भोपाल के प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री सूर्यकांत अवस्थी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय शुक्ला से कराया गया, शिकायत सत्यापन के दौरान पाया गया कि आरोपी श्री बद्री प्रसाद शर्मा के साथ मिलकर अन्य आरोपी गण श्री शुभम जैन एवं श्री जयकुमार द्वारा आवेदक को रिश्वत राशि रुपए 1 लाख देने हेतु षड्यंत्र कर दुष्प्रेरित किया जा रहा था शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 13. 12.2024 को श्री अवस्थी के निर्देशन में टीम गठित कर ट्रैप अधिकारी श्री संजय शुक्ला के नेतृत्व मेंआरोपी शुभम जैन को राशि रुपए 40000 एवं ₹60000 का चेक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है साथ में आरोपी जयकुमार को भी पकड़ा गया
    ट्रेपकर्ता अधिकारीउप पुलिस अधीक्षक श्री संजय शुक्ला
    ट्रेप दल के सदस्य – उप पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र सिंह सहित 05 सदस्यीय टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है

Author

Next Post

प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विकास प्रदर्शनी का आयोजन

Fri Dec 13 , 2024
Post Views: 145 प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विकास प्रदर्शनी का आयोजन रायसेन, 13 दिसम्बर 2024प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सरकार की गत एक वर्ष की उपलब्धियों व विकास कार्यों पर केन्द्रित फोटो […]

You May Like

error: Content is protected !!