खेल प्रतियोगिता में जिला परिषद स्कूल मोहिते वडगांव की शानदार जीत हासिल

संपत आनंदराव जाधव सांगली महाराष्ट्र से।
तहसील कड़ेगाव के चिंचनी अंबक में संपन्न केन्द्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला परिषद स्कूल मोहिते वडगांव की टीम और व्यक्तिगत खेल प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर अपने स्कूल और अपने गांव मोहिते वडगांव का नाम रोशन किया.

टीम के खेल
1) कबड्डी बॉयज़–उपविजेता
2) खो-खो लड़के–विजेता
3) खो-खो लड़कियां–विजेता
एकल खेल 1) श्रावणी किरण हिरगुडे लम्बी कूद–प्रथम स्थान , 50 मीटर दौड़–दूसरा स्थान
100 मीटर दौड़–तीसरा स्थान
2) आरव संभाजी मोहिते
लम्बी कूद – प्रथम क्रमांक प्राप्त किया,100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान
3) राजवीर विठ्ठल मोहिते
लंबी कूद- तीसरी रैंक
सभी विजेताओं खिलाड़ियों को मुख्याध्यापक एवं अध्यापकों स्टाफ , ग्राम पंचायत सरपंच उपसरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य ओर सोसायटी चेयरमैन, उपचेयरमैन, संचालक और ग्राम वासियों पालकों ने शुभकामनाएं और बधाई दी ।