जब कलेक्टर के पास ज़हर लेकर खुदकशी की इजाज़त लेने पहुंचे मजबूर बाप-बेटी…

जब कलेक्टर के पास ज़हर लेकर खुदकशी की इजाज़त लेने पहुंचे मजबूर बाप-बेटी…

गुना में मंगलवार को जारी जनसुनवाई के दौरान एक परिवार आत्महत्या की अनुमति मांगने हाथ में सल्फास और तख्तियां लेकर पहुंच गया। इस दृश्य देखकर जनसुनवाई में मौजूद अधिकारी और बाहर आवेदन देने आए लोग भी हक्का-बक्का रह गए।
पूछताछ करने पर पता चला कि आत्महत्या की अनुमति मांग रहा परिवार आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम तमेड़ी का रहने वाला है और वह जमीनी विवाद से परेशान है। परिवार सहित आए आवेदक गुमान सिंह बंजारा ने बताया कि उसकी जमीन पर गांव के ही लोगों ने जबरिया कब्जा कर लिया है। जमीन पर अवैध कब्जा कराने में पटवारी और पुलिसकर्मियों की भूमिका भी बताई जा रही है। शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने हाल ही में आवेदक की बेटी नन्नीबाई को जाने से मारने का प्रयास किया है। पीडि़त परिवार ने जिला प्रशासन से कहा है कि उनकी जमीन उन्हें वापस दिलाई जाए या फिर आत्महत्या करने की अनुमति दी जाए। बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार और पटवारी को तुरंत मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Author

Next Post

खेल प्रतियोगिता में जिला परिषद स्कूल मोहिते वडगांव की शानदार जीत हासिल

Thu Dec 12 , 2024
Post Views: 169 खेल प्रतियोगिता में जिला परिषद स्कूल मोहिते वडगांव की शानदार जीत हासिल संपत आनंदराव जाधव सांगली महाराष्ट्र से। तहसील कड़ेगाव के चिंचनी अंबक में संपन्न केन्द्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला परिषद स्कूल मोहिते वडगांव की टीम और व्यक्तिगत खेल प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर अपने स्कूल […]

You May Like

error: Content is protected !!