1 दिव्यांग जिसने पीठ पर लदकर घूमने के लिए रखा है 300 रुपये में मज़दूर …

…1 दिव्यांग जिसने पीठ पर लदकर घूमने के लिए रखा है 300 रुपये में मज़दूर …

मंगलवार को हुई जनसुनवाई के दौरान एक अजीब मामला सामने आया। जब एक व्यक्ति अपनी पीठ पर दिव्यांग शख्स को लेकर पहुंचा और उसे आवेदन लिखवाने से लेकर तमाम जगह अपनी पीठ पर लादकर ही घूमता रहा। बाद में पता चला कि शख्स की पीठ पर बैठा दिव्यांग अपने लिए ट्रासाइकिल मांगने गुना आया है और यहां तक आने के लिए उसने एक व्यक्ति को 300 रुपए मजदूरी इसलिए दी है ताकि वह व्यक्ति दिव्यांग को अपनी पीठ पर लादकर घूमता रहे।
आरोन ब्लॉक की ग्राम पंचायत चौपना के तारपुर निवासी शिवराज सिंह राजपूत 80 फीसदी दिव्यांग हैं। उनके पास कुछ समय पहले तक एक ट्रायसाइकिल थी, जिसकी मदद से शिवराज अपने छोटे-मोटे काम कर लेते थे और उन्हें किसी का सहारा नहीं लेना पड़ता था। शिवराज के मुताबिक कुछ ही दिन पहले उनकी साइकिल खराब हो गई थी, जिसे सुधरवाने के लिए वे पहले भी जनसुनवाई में आवेदन दे चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। अब शिवराज की ट्रायसाइकिल पूरी तरह खराब हो चुकी है, जो सुधरने लायक भी नहीं बची है। लिहाजा वे किसी की मदद के बगैर कहीं आ-जा भी नहीं सकते। इसलिए शिवराज ने गांव के ही एक व्यक्ति हरनाम सिंह को 300 रुपए रोजाना मजदूरी पर बुला लेते हैं। हरनाम बाजार जाने से लेकर तमाम कामों के लिए शिवराज को इसी तरह पीठ पर लादकर घूमते नजर आते हैं। मंगलवार को भी जनसुनवाई में आवेदन लिखवाने के बाद फोटो कॉपी कराने और कलेक्ट्रेट कक्ष तक जाने के दौरान हरनाम सिंह इसी तरह शिवराज को पीठ पर लादकर घूमते नजर आए, जिसे देखकर लोग हैरान नजर आए।

Author

Next Post

जब कलेक्टर के पास ज़हर लेकर खुदकशी की इजाज़त लेने पहुंचे मजबूर बाप-बेटी…

Tue Dec 10 , 2024
Post Views: 125 जब कलेक्टर के पास ज़हर लेकर खुदकशी की इजाज़त लेने पहुंचे मजबूर बाप-बेटी… गुना में मंगलवार को जारी जनसुनवाई के दौरान एक परिवार आत्महत्या की अनुमति मांगने हाथ में सल्फास और तख्तियां लेकर पहुंच गया। इस दृश्य देखकर जनसुनवाई में मौजूद अधिकारी और बाहर आवेदन देने आए […]

You May Like

error: Content is protected !!