रायसेन-PHE विभाग में मुर्ग़ा और शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल।


रायसेन-PHE विभाग में मुर्ग़ा और शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल।
जहां एक और पानी की समस्या से जिले की जनता परेशान।
बहीं ( PHE ) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में चल रही बेख़ौफ़ होकर मुर्ग़ा और शराब की पार्टी।
PHE विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारीयों की मिलीभगत से सरकारी दफ़्तर में ही चल रही पार्टी।
ज़िले की जनता बूँद बूँद पानी की समस्या से परेशान और जिम्मेदार कर रहे दफ़्तर में मुर्ग़ा और शराब पार्टी।
सरकारी दफ़्तर में आज रविवार के दिन मुर्ग़ा पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
इन सभी को जनता की पानी की समस्या से नहीं कोई मतलब।
ऑफिस में बाबू कह रहे है बना लो वीडियो हमारा कुछ नहीं होगा।
शराब के नशे में मीडिया से अभद्रता करते नजर आये कर्मचारी।

Author

Next Post

युवक की अधजली मिली लाशयुवक के शव को अज्ञात लोगो ने तेल घास कचरा डालकर लगाई आग

Tue May 28 , 2024
Post Views: 154 सुल्तानपुर युवक की अधजली मिली लाशयुवक के शव को अज्ञात लोगो ने तेल घास कचरा डालकर लगाई आग युवक का शव पूरी तरह से जला हुआ मिला सुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम चुरका टोला के पास जंगल में मिला युवक का जला हुआ शव गांव में फैली सनसनी […]

You May Like

error: Content is protected !!