डाॅ.बाबा साहेब आम्बेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर आए श्रद्धालुओं को अन्नदान किया।

डाॅ.बाबा साहेब आम्बेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर आए श्रद्धालुओं को अन्नदान किया।
संपत आनंदराव जाधव सांगली महाराष्ट्र से।

विश्वरत्न डाॅ.बाबा साहेब आम्बेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भारत भर से आए समाज बंधु श्रद्धालु समाज सेवक चैत्यभूमि पहुंच विश्वरत्न डाॅ.बाबा साहेब आम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर सच्चीश्रद्धा भक्ति से डॉ बाबा साहब आम्बेडकर की स्मारक प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर विनम्र अभिवादन करते हैं, सभी समाज बंधु आए हुए समाज बंधु की सेवा के लिए जो बन पड़े मदत करते हैं.
आज दिनांक 7/12/24 को दादर (चैत्यभूमि) से अपने घर लौटे रहे समाज बंधुओं की सेवा करने के उद्देश से डाॅ.बाबा साहेब आम्बेडकर विचार मंच की महिला नाशिक विभाग उत्तर महाराष्ट्र कार्याध्यक्ष एवं कल्पतरु फाउंडेशन बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था की और से चेंबूर रेलवे स्टेशन पर अन्नदान वितरण किया गया।
उस वक्त डाॅ.बाबा साहेब आम्बेडकर विचार मंच की महिला नाशिक विभाग उत्तर महाराष्ट्र कार्याध्यक्ष एवं कल्पतरु फाउंडेशन बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था की संस्थापक अध्यक्षा कल्पना ताई जगताप और सविता जगताप, कांचन धारगावे, लीला जाधव, सुमन जाधव और राजीव पवार सहित अन्य सभी सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

Author

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मण्डीदीप क्षेत्र की 10 नवीन औद्योगिक इकाईयों का किया वर्चुअली लोकार्पणमुख्यमंत्री ने युवा महिला उद्यमियों से संवाद भी किया

Sat Dec 7 , 2024
Post Views: 83 मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मण्डीदीप क्षेत्र की 10 नवीन औद्योगिक इकाईयों का किया वर्चुअली लोकार्पणमुख्यमंत्री ने युवा महिला उद्यमियों से संवाद भी किया रायसेन, 07 दिसम्बर 2024मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीयल कान्क्लेव में रायसेन जिले के मण्डीदीप औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत 10 औद्योगिक […]

You May Like

error: Content is protected !!