चैत्यभूमि पर भारत रत्न डाॅ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनके 68वें महापरिनिर्वाण दिवस पर संग्रामसिंह देशमुख ने विनम्र अभिवादन किया।
संपत आनंदराव जाधव सांगली महाराष्ट्र से।
दादर के चैत्यभूमि में भारत रत्न डाॅ. बाबा साहब अंबेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सांगली जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं सांगली जिला सहकारी बैंक के निदेशक संग्रामसिंह संपतराव देशमुख भाऊ चैत्यभूमि में पहुंच भारत रत्न डाॅ. बाबा साहब अंबेडकर जी को स्मृति स्थल पहुंच पुष्प अर्पित कर विनम्र अभिवादन किया.
महान व्यक्ति,भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर ने दुनिया को दिखाया है. बाबा साहब के विचार देश को भाईचारे, एकता और समानता में बांधने की ताकत रखते हैं: भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर एक विद्वान, शिक्षाविद्, न्यायविद्, समाज सुधारक और राजनीतिक दूरदृष्टि वाले एक विशाल व्यक्तित्व थे। राष्ट्र के लिए उनका योगदान अतुलनीय है।
डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर का दृष्टिकोण सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन का था। यह उनके दृष्टिकोण के कारण ही है कि भारतीय समाज में छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ महत्वपूर्ण सुधार किए गए, आज विकसित भारत के विकास मैं बाबासाहब अम्बेडकर का विशेष भूमिका हैं।