


रायसेन जिला प्रभारी कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल एवं श्री विष्णु विश्वकर्मा प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी सह प्रभारी जिला रायसेन ने आज मंडीदीप ओबेदुल्लागंज चिकलोद बाडी का दौरा किया, शैलेंद्र पटेल ने बाड़ी और सुल्तानपुर के लिए पंचायत स्तर पर नए संगठन बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली, उन्होंने बताया कि हमें कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए भोजपुर विधान सभा क्षेत्र के बाड़ी और सुल्तानपुर के लिए नए संगठन का निर्माण करना है और नव नियुक्त ब्लाक अध्यक्ष भी बनाने है, इसको लेकर हमारे दौरे चल रहे है और पार्टी को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा करना है, और उन्होंने कहा सरकार ने जो किसानों से वादे किए थे उनको मजबूती से उठाना है और सरकार के वादा खिलाफी से किसान परेशान है उनको फसलों के सही दाम न देना और खाद जैसी समस्याओं से निजात दिलाना है, सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया हे वादे करके सरकार बनी थी एक साल हो गया है और सरकार रोज कर्ज ले रही है इसके खिलाफ विधान सभा का घेराव हैं और भी कई ऐसे मुद्दे है जिनसे सरकार को अवगत करवाना हे, इसी को लेकर हम कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे हे और भोजपुर में बैठक ले रहे हैं, इसी क्रम में आज मंडीदीप ओबेदुल्लागंज चिकलोद बाडी में बैठक ली गई,



दौरे के दौरान सुल्तानपुर पुलिस चौकी जोड़ एन एच 45 पर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्म जोशी से हार पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया गया,



स्वागत में शामिल रहे
ओपी मालिक एडवोकेट
मुबीन खान
ब्रजेश चौकसे
रामचरण गुजर मंडलम अध्यक्ष
सैय्यद शरीक अली युवा कांग्रेस
ब्लाक अध्यक्ष सुल्तानपुर
फेज एहमद सेवा दल जिला उपाध्यक्ष
दातार सिंह संतरा
नीलेश आदिवासी बामुलिया
कारण सींग जाट पटेल दियाबाड़ी,
अफसर भाई सुल्तानपुर
रामचरण मैथिल
जावेद भाई मंसूरी
विनय कुमार जगत सहित मुन्ना आदिवासी मघराई
महिला कांग्रेश ब्लाक अध्यक्ष सुल्तानपुर चंद्रावती भारके
कृष्ण भाई महिला कांग्रेश सेवा दल ब्लाक अध्यक्ष सुल्तानपुर
सद्दाम खान जोड़
फैजान अली
सुल्तानपुर कार्यकरता ने स्वागत किया