शरद जगदाले और सुजीत जाधव ने अड़साल गन्ने की फसल मेंअधिकतम उत्पादन माऊली कृषि सेवा केंद्र असद की सलाह से लिया।


संपत आनंदराव जाधव सांगली महाराष्ट्र से।

तहसील कड़ेगाव के ग्राम असद में माऊली कृषि सेवा केंद्र असद के मालिक विक्रम महिंद आज किसान भाईयों के लिए एक आदर्श मार्गदर्शक कृषिक सेवक साबित हो रहे हैं.
हमारे दैनिक प्रातः संकलन के संवाद दाता ने उन से मुलाकात की और उन से अधिक जानकारी ली उस वक्त उन्होंने कहा कि में भी एक किसान हूं, में भी खेती करता हूं, जैसे मुझे लगता हे कि कम लागत में अधिक से अधिक उत्पादन कैसे निकाला जाए ऐसे सभी किसान भाईयों को भी लगता हैं, और उस बात का ध्यान रखते हुए में अपने किसान भाईयों को उन की फसल के लिए मार्ग दर्शन करने लगा, और जिस से किसान भाईयों को फसल में अधिकतम उत्पादन प्राप्त होने लगा, में हर 15 दिन में किसान भाईयों के खेत पर पहुंच फसल की जांच परीक्षण करने लगा और जिस वजह से किसान भाईयों में भी खेती आधुनिक तरीके से करने की मनसा जागृत होने लगी और थोड़ी जमीन में अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने की उम्मीद जागृत हुई और आज उस के फल स्वरूप इस वर्ष गन्ने फसल में अधिकतम उत्पादन सुजीत जाधव और शरद जगदाले के गन्ने फसल में अधिकतम उत्पादन, शरद जगदाले उर्फ काका को 0.60 बीघा (15 गुंठे )खेत में 45 टन उत्पादन प्राप्त किया वही सुजीत सुरेश जाधव ने 1.61 बीघा (१एकड़ )में 110 टन का उत्पादन प्राप्त किया जो कि अधिकतम उत्पादन प्राप्त किया.
ओर अगले साल के लिए अनेक किसान भाई भी सलाह लेने लगे अभी कुछ दिन पहले सागर सुबराव जाधव उर्फ आबा और पूर्व चेयरमैन प्रमोद विलास जाधव उर्फ दादा के खेत की फसल हमारे माऊली कृषि सेवा केंद्र के मार्ग दर्शन मै चल रहा है, और हमें विश्वास है कि अगले साल उन्हें भी अधिकतम उत्पादन प्राप्त होगा.
असद ग्राम के किसान भाईयों ने इस अधिकतम उत्पादन मिलने पर माऊली कृषि सेवा केंद्र के मालिक विक्रम महिंद और अधिकतम उत्पादन प्राप्त किसान भाईयों को बधाई और शुभकामनाएं दीं

Author

Next Post

40,000 रूपये नगद राशि की रिश्वत लेते हुए पटवारी रमेश चंद्र बैरागी को रंगे हाथ पकड़ा।

Thu Dec 5 , 2024
Post Views: 126 उज्जैन लोकायुक्त टीम ने महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन में, अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के मार्गदर्शन में डी एस पी सुनील तालान एवं राजेश पाठक सहित लोकायुक्त की टीम ने आज रतलाम जिले के आवेदक गोपाल उपाध्याय निवासी पंचेड से 40,000 रूपये नगद राशि की […]

You May Like

error: Content is protected !!