बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सड़कों पर जनशैलाव

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सड़कों पर जनशैलाव

संवाददाता ललित लोधी

देवरी उदयपुरा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचारों और हिंसा के विरोध में नगर परिषद देवरी में सकल हिंदू समाज के द्वारा सड़कों पर उतरकर एक जुलूस निकाला गया नगर परिषद देवरी एवं देवरी क्षेत्र के समस्त हिन्दू संगठनों ने राम जानकी मंदिर में एकत्रित होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार दिनेश वरगले को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार हिंसा पर तत्काल अंकुश लगाने की बात रखी जानकारी के अनुसार देवरी उदयपुरा बरेली सिलवानी सहित सभी तहसीलों में हिंदू समाज के द्वारा जगह-जगह लोग सड़कों पर उतर आए एवं धरना प्रदर्शन किया जा रहा है नगर परिषद देवरी में सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में जन सैलाब सड़कों पर उतरा और विशाल रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार दिनेश बरगले को ज्ञापन सौपा रैली से पहले राम जानकी मंदिर में एक सभा आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ जन समाज सेवियों ने अपने-अपने विचार रखे इसके बाद जन आक्रोश रैली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई तहसील कार्यालय पहुंची जहां तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा उल्लेखनीय की भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बीते दिनों से अत्याचार हो रहा हैं व्यवसायों की हत्या की जा रही है महिलाओं की अस्मत लूटी जा रही है हिंदुओं का व्यवसाय लूटा जा रहा है जिसको लेकर पूरे भारत देश में हिंदुओं में रोष व्याप्त है इस दौरान तहसील देवरी में व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर सकल हिंदू समाज प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष के रूप से समर्थन किया इस आक्रोशित रैली मे नगर परिषद देवरी सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में जनसमूह सम्मिलित हुआ

Author

Next Post

शरद जगदाले और सुजीत जाधव ने अड़साल गन्ने की फसल मेंअधिकतम उत्पादन माऊली कृषि सेवा केंद्र असद की सलाह से लिया।

Wed Dec 4 , 2024
Post Views: 84 संपत आनंदराव जाधव सांगली महाराष्ट्र से। तहसील कड़ेगाव के ग्राम असद में माऊली कृषि सेवा केंद्र असद के मालिक विक्रम महिंद आज किसान भाईयों के लिए एक आदर्श मार्गदर्शक कृषिक सेवक साबित हो रहे हैं.हमारे दैनिक प्रातः संकलन के संवाद दाता ने उन से मुलाकात की और […]

You May Like

error: Content is protected !!